खरगोन। एक पौधा मां के नाम अभियान में लक्ष्य अनुरूप पौधे नहीं लगाने पर 9 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा
खरगोन। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 15 जुलाई को अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम श्री भास्कर गाचले एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे अपने विभागीय कार्यों एवं उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करायें। जिससे आम जन को पता चल सके कि किस विभाग द्वारा कौन से कार्य कराये गये हैं। सभी अधिकारियों को विभागीय उपलब्धियों की जानकारी फोटो ग्राफ्स के साथ तैयार कर जिला जनसम्पर्क कार्यालय को उपलब्घ कराने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में एक पौधा मां के नाम अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले में जितने भी पौधे लगाये गये हैं उनकी फोटो वायुदूत एप्प पर अपलोड करायें। इस अभियान के अंतर्गत्त समय सीमा में लक्ष्य के अनुरूप पौधे नहीं लगाने पर सभी 09 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले- बैठक में जिले की गौशालाओं का अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण का प्रतिवेदन शीघ्रता से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिन गौशालाओं में निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गई हैं उन्हें ठीक कराने के लिए जिले में कार्यरत औद्योगिक ईकाईयों एवं संस्थाओं से सीएसआर से मदद कराने कहा गया। प्रदेश शासन द्वारा आपात स्थिति में उपचार के लिए उपलब्ध कराई गई एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे पुलिस के साथ समन्वय कर स्कूल बसों की जांच करें और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाली बसों को जब्त करने की कार्यवाही करें। बैठक में सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें और इसके माध्यम से आम जन को मिलने वाली सेवाओं का लाभ तय समय सीमा में दिलाना सुनिश्चित करें।
फीस संरचना की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले प्रायवेट स्कूलों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें-
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय सीमा में फीस संरचना की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले प्रायवेट स्कूलों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें और उनके स्कूल में नये प्रवेश पर रोक लगा दें। बैठक में उप संचालक कृषि को निर्देशित किया गया कि किसानों के लिए खाद की कमी न होने दें और किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान बताया गया कि जिले में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों द्वारा एनपीके का उठाव किया जा रहा है।
हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें-
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। किसी भी विभाग की 50 दिन से अधिक शिकायत लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रातः 10 बजे सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कार्यालयों में सार्थक एप्प के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य को गंभीरता से करने कहा गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेश शासन द्वारा राजस्व अभियान का दूसरा चरण पूनः प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी राजस्व अधिकारी इस अभियान के अंतर्गत राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण करें।