सेंधवा में नपा के तत्वाधान में मंगलवार को नागरिक व संस्थाएं लगाएंगी 5 हजार पौधे,

सेंधवा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार 16 जुलाई को नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में 5 हजार पौधे रोपे जाएंगे। उक्त कार्यक्रम के तहत नपा ने नगर के सामाजिक सेवा संस्थान, समाज अध्यक्ष, पार्षदगण, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ आम लोगों को पौधा रोपण के लिए आमंत्रण भेज दिया है।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम से लगाने के आव्हान व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में 5000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य तय कर इसकी व्यापक तैयारी की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी व सीएमओ मधु चौधरी द्वारा नगर के सामाजिक सेवा संस्थान, समाज अध्यक्ष, विद्यार्थियों, भाजपा व कांग्रेस के नेतागण व आम नागरिकों से एक पेड़ मां के नाम से लगाने हेतु आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से भेज कर सभी को मंगलवार 16 जुलाई की सुबह 10.30 बजे आमंत्रित किया गया है। इसके लिए नगर पालिका सीएमओ चौधरी, उपयंत्री सचिन अलूने, विशाल जोशी ने लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु पूरी कमांड अपने हाथों में लेकर तय जगह पर पर्याप्त गड्ढे कराने, मिट्टी पानी व पौधे, गेती पावड़े की व्यवस्था करवाई है। ताकि अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम में आम जन को कोई समस्या नहीं आए।
अभियान के तहत स्कूल के बच्चों से डिवाइडर पर पौधे लगवाए जायेंगे। नपा ने पौधे की सुरक्षा के लिए जाली के ट्रिगार्ड भी बनाए है।
नपाध्यक्ष ने की अपील-
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने की लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है। अध्यक्ष यादव ने आमजन से आव्हान किया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आप सभी लोग नपा द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी मां के नाम से अधिक से अधिक पौधे लगाए। ताकि नगर का सौंदर्यकरण बढे। नगर ग्रीन जोन बने व पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे। इसलिए आप परिषद के साथ पौधा रोपण में हाथ बंटा कर नपा को सहयोग प्रदान करें।