बड़वानी; शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अतंर्गत किया पौधा रोपण

बड़वानी; विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू किया है। पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व दोनो के सम्मान में माताओं के साथ मिलकर उक्त अभियान को सफल बनाने के लिये शासकीय कन्या महाविद्यालय की रासेयो इकाई एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राओं द्वारा एक पेड़ माँ के नाम एक पौधा लगाया गया ।
प्राचार्य डॉ. वंदना भारती के द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया और केम्पस की स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एनएल गुप्ता द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे जिनमें आम, आँवला, अंजीर, एवं नीम आदि पौधे रोपे गये जिनके संरक्षण की शपथ छात्राओं को दिलाई गई। डॉ. कविता भदौरिया ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने और प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर, विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर, पूर्वजो की स्मृति में अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा पौधारोपण किया जाये, जिससे जहाँ पर्यावरण शुद्ध होगा वही व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि की भी प्राप्ति होगाी और भावी पीढ़ी को भी मार्गदर्शन मिलेगा। डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा द्वारा छात्राओं अपने घर एवं खेतो के आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. सुनीता भायल रासेयो प्रभारी, डॉ. प्रियंका देवड़ा, श्रीमती रेखा बिसेन क्रीडा अधिकारी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. जगदीश मुजाल्दे, डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. दिनेश सोलंकी, प्रो. सीमा नाईक, डॉ. अंकिता पागनिस, डॉ. शोभाराम वास्केल, डॉ. पदमा आर्य, श्री कृष्णु यादव, प्रो. रविन्द्र गंगराड़े श्री सोहेल कापड़िया, श्री राधेश्याम जोशी, श्री संदीप दासौंधी, श्री दीपक बिल्लौरे, श्री देवी सिंह सेंगर, सुश्री वैष्णवी जाधव सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित एवं छात्राएँ रही