खरगोनचिकित्सामध्यप्रदेशमुख्य खबरेशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। शासकीय अस्पताल में नर्मदा इंस्टीट्यूट नर्सिंग द्वारा किया नुक्कड़ नाटक…बढ़ती जनसंख्या के रोकथाम पर किया नागरिकों को जागरूक…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा इंस्टीट्यूट नर्सिंग एवं निम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बड़वाह द्वारा गुरुवार को विश्व जनसंख्या संस्था दिवस पर सिविल अस्पताल बड़वाह में मनाया गया। इस दौरान बीएमओ डॉ राजेंद्र मिमरोट, डॉ यशवंत इंगला, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ अजय कटारा, जगदीश खेड़ेकर, सुपरवाइजर फरीदा खान, नेत्र सहायक सीमा बिरला, नर्सिंग ऑफिसर मीना मुजाल्दे, एएनएम प्रमिला कलमे मौजूद रहे। कार्यक्रम को संस्था की प्राचार्य रेशमा कलासुआ, पिंकी मलगाया, मोनिका चंदोरे, जयेश राठौर, अंतिम बाला, इंचार्ज देवकीनंदन रघुवंशी, रोहित सोलंकी एवं प्रबंधक कमल कलासुआ द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

जिसमें बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकथाम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के संचालक डॉ पवन कुमार ने कहा की लगातार बढ़ती जनसंख्या इस समय पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। जिसके चलते गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों से जूझना पड़ रहा हैं, जिस पर चिंता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!