बड़वानी; आईटीआई में प्रवेश, पंजीयन, त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग 11 से 17 जुलाई तक कर सकते है
बड़वानी; आईटीआई में प्रवेश 2024 के लिए पुनः प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शासकीय आईटीआई बडवानी के प्राचार्य श्री कैलाश पटेल के द्वारा बताया गया कि आईटीआई में प्रवेश 2024 हेतु नवीन पंजीयन/पंजीयन में त्रुटि सुधार/च्वाईस फिलिंग लॉक/पूर्व में पंजीयन करवा चुके छात्रों को पुनः च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है जो दिनांक 11.07.2024 से 17.07.2024 तक विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से हो रहे है। जिसके माध्यम से आवेदक इलेक्ट्रीशियन डीएसटी, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कोपा, वेल्डर, मैकेनिक डीजलए स्टेनो हिन्दी आदि टेªड में प्रवेश लेकर संबंधित टेªड का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राएं अपना पंजीयन करा सकते है। आईटीआई की प्रवेश विवरणिका विभागीय वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं