सेंधवा; सभी जिलेवासी लगाये अपनी माताजी के नाम से एक पेड़-कलेक्टर डॉ. फटिंग
सेंधवा; शासन द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी जिलेवासी अनिवार्य रूप से अपने घर, कार्यालय, बगीचा या अपने नजदीक के किसी स्थान पर जाकर अनिवार्य रूप से अपनी माताजी के नाम से पेड़ लगाये। माता और बच्चे का संबंध बहुत अनूठा और गूढ़ होता है। माता और बच्चे के इस अनूठे प्रेम को हम एक पेड़ लगाकर भी प्रदर्शित कर सकते है।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते पशु चिकित्सालय सेंधवा के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण करते हुए कही। इस दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, नगर पालिका सीएमओ श्री मधु एवं सेंधवा साइकिल ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित थे।
इस दौरान नगर पालिका सेंधवा सीएमओ ने बताया कि पशु चिकित्सालय सेंधवा के परिसर में किये जाने वाले पौधारोपण एवं पौधों को बढ़ा करने की जिम्मेदारी साइकिल ग्रुप सेध्ंावा के सदस्यो ने ली है। इस पर कलेक्टर ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रुप के सभी सदस्य सहभागिता करते हुए पौधारोपण करे एवं जब उनके द्वारा लगाये गये पौधे वृक्ष का रूप लेंगे तो जो आनंद की अनुभूति होगी उसे शब्दों में नही कहा जा सकता है