बड़वानी; कांग्रेस इस देश को तोड़ने का कुत्सिक प्रयास कर रही है तथा कांग्रेस झूठ व भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है-सांसद पटेल
भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न।
बड़वानी। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिन्दू समाज को हिंसक कहते हुए हिन्दू समाज को दंगे करवाने का शर्मनाक बयान दिया है। कांग्रेस इस देश को तोड़ने का कुत्सिक प्रयास कर रही है तथा कांग्रेस झूठ व भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है अतः हमें इसका दृढ़ता के साथ जवाब देना है। उक्त बात लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी बड़वानी जिला कार्यसमिति की पलसूद में आयोजित बैठक में कही। बुधवार को यह बैठक पलसूद में कुबेरश्री मैरेज गार्डन में दोपहर 1 बजे से जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि बैठक से पूर्व अतिथियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र का पूजन व द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले द्वारा स्वागत भाषण देते हुए प्रदेश संगठन द्वारा 9 जुलाई से आगामी 04 अगस्त तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम जिसमे 10 से 15 जुलाई तक मण्डल स्तर की वृहद बैठक, 13 से 20 जुलाई तक शक्तिकेन्द्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व सम्मान समारोह, 21 जुलाई गुरुपूर्णिमा पर्व, 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, लोकसभा सांसद द्वारा मतदाता अभिनंदन यात्रा निकालना तथा महिला मोर्चे द्वारा लोकमाता अहिल्या के 300 तथा रानी दुर्गावती के जन्म के 500 वे वर्ष होने पर कार्यक्रम आयोजित करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कांग्रेस ने कई बार संविधान बदला –
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का काम कर रही है। देश की आजादी के बाद यदि संविधान बदलने का काम यदि किया तो कांग्रेस पार्टी ने किया 1975 में आपातकाल लगाकर कर संविधान बदलने का काम किया था, आपातकाल में हजारों निर्दाेष लोगों को जेल में डाल कर यातनाए दी गई तथा हजारों युवाओं की नशबंदी कर संविधान बदलने का काम किया है। कर्नाटक में अनुसूचित जाति व जनजाति भाई बहनों का आरक्षण छीनकर वर्ग विशेष को दिया जा रहा यह संविधान बदलने का काम है। यह सारी बाते हमे आमजनो तक ले जाना है और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफास करना है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी व पानसेमल विधायक श्याम बरडे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी का एक ही मकसद कमजोर बूथ को मजबूती प्रदान करना है तथा सभी बूथों को शक्तिशाली बनाना हमारा लक्ष्य हो। आज केंद्र व प्रदेश सरकार की कई जनहितैषी योजनाओ से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है उसे आमजनों तक ले जाना है। इस अवसर पर विकास आर्य ने राजनीतिक तथा विक्रम चौहान द्वारा बधाई संदेश प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बैठक में भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ताओं को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
यह रहे मंचासीन-
इस अवसर पर मंच पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, महामंत्री अनूप मिश्रा, अंतरसिंह पटेल, जया शर्मा, भगवती प्रसाद शिंदे, मोहन गोले आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अजय यादव व आभार मोहन चितावले ने किया। इस अवसर पर जिले भर से सैकड़ों आपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।