बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल में मनाया गया 12 वां फाउंडेशन डे…विद्यार्थियों ने दी रंगा रंग प्रस्तुति…
कपिल वर्मा बड़वाह। यदि मन में कुछ बड़ा करने का लक्ष्य और फैसला हो तो दुनिया की हर चुनौती भी छोटी लगती हैं। अपने इस उद्बोधन के साथ निर्मल विद्यापीठ बड़वाह के प्राचार्य आशीष झा ने बुधवार को सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीचर स्टाफ को विद्यालय के 12 वे फाऊंडेशन डे की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक जैन ने बताया कि मात्र 125 विद्यार्थियों से प्रारंभ करके विद्यालय आज शिक्षा रूपी वट वृक्ष का रूप ले चुका हैं। इसके पीछे उन्होंने उनके दादाजी और उनके पिता स्व.विनोद जैन का आशीर्वाद और मेहनत को श्रेय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के ही विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सिम्मी मैडम ने आभार प्रदर्शन किया और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।