सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन; डॉ शर्मा बने अध्यक्ष, डॉ कदम सचिव व डॉ सोनी बने कोषाध्यक्ष
सेंधवा। सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन की साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें आगामी वर्ष 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से डॉ आशुतोष शर्मा को अध्यक्ष तथा डॉ विनोद कदम को सचिव पद पर मनोनीत किया गया ।इसी तरह डॉ राजेश सोनी को कोषाध्यक्ष , डॉ नवीन आशापुरे को कैम्प प्रभारी तथा डॉ शेख़ शफ़ी को सह सचिव पद पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष डॉ सुप्रिया चोपड़ा ने विगत वर्ष में एसोसिएशन की गतिविधियों का ब्योरा पेश करते हुवे बताया की विगत वर्ष लगभग 14 स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए गये तथा सामाजिक गतिविधियों के रूप में होली दिवाली मिलन आयोजित किए गये।
वृषारोपण एवम् जनजाग्रति शिविर आयोजित किए गये।
चेयरमैन डॉ गिरीश कानूनगो ने बताया की चूँकि हमारी संस्था ऐन जी ओ के रूप में पंजीकृत है अतः हम कई शासकीय योजनाओ में भागीदारी कर सकते हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ शर्मा ने कहा की सेंधवा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया के मरिजो की पहचान करना ,उचित इलाज करना तथा उन्हें शासकीय सहायता दिलवाना आगामी वर्ष में एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य रहेगा।
एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा डॉ अतुल पटेल का लायंस क्लब अध्यक्ष बनने पर उनका अभिनंदन किया गया ।
संचालन डॉ प्रतीक चोपड़ा ने किया तथा आभार डॉ ललित तंवर ने माना।
इस अवसर पर डॉ भारत मंगल डॉ दिनेश अग्रवाल डॉ अनूप सक्सेना डॉ अर्चना पटेल डॉ निमिता मंगल डॉ हबीब डॉ सनी सोनी आदि उपस्थित थे