मौसम चौराहे और में ग्रामीण थाने के सामने वाली पुलिया का होगा चौड़करण, अधिकारियों ने किया निरीक्षण, प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए
सेंधवा। रमन बोरखड़े। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग निवाली रोड के मौसम चौराहे की चौड़ीकरण व पुरानी एबी रोड ग्रामीण थाने की पुलिया के चौड़ीकरण हेतु नपा सीएमओ व उपयंत्री ने मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने निरीक्षण कर पुलिया को चौड़ीकरण के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौसम चौराहे की पुलिया से स्टेट हाईवे 36 सेंधवा से खेतिया और स्टेट हाईवे 39 सेंधवा से बड़वानी का यातायात गुजरता है। इस कारण इस वर्षों पुरानी और संकरी पुलिया पर भारी दबाव बना रहता है। जिसमे यहां एक साथ दो भारी वाहन नहीं गुजर पाते है। जिससे यहां अक्सर जाम लगता है। नागरिकों ने कई बार इस पुलिया को चौड़ी करने की मांग भी की है।
उक्त पुलिया 7 मीटर चौड़ी होकर पुराने समय की एरन पत्थर से निर्मित है। इसको लेकर सोमवार को नपा सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने मौसम चौराहे की पुलिया का निरीक्षण किया। सीएमओ चौधरी ने उपयंत्री अलुने को निर्देशित किया की वे पुलिया के चौड़ीकरण का प्रकरण तैयार करे। पुलिया को पलसूद की ओर जाने वाले मार्ग की साईट 4 से 5 मीटर चौड़ी करने और दूसरी साईट में दो मीटर चौड़ी पुलिया कर दोनों साइट डेढ़ मीटर का फुटपाथ बनाने की योजना तैयार कर इसकी डिजाइन व स्टीमेट बनाए।
पुलिया के पास का अतिक्रमण हटेगा-
इस पुलिया व रोड के आसपास के अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मौसम पुलिया के पास से पेयजल हेतु जाने वाली बड़ी लाइन को भी शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।
अंबेडकर कॉलोनी से हायर सेकेण्डरी तक सेंटर लाइट डिवाइडर निर्माण-
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अधोरचना के अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक सेंटर लाइट डिवाइडर के निर्माण में ग्रामीण थाने की पुलिया की चौड़ाई कम होने से पुलिया की चौड़ाई भी बढ़ाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए दोनो साइट तीन से चार मीटर चौड़ी पुलिया का निर्माण किया जायेगा। सीएमओ चौधरी ने कहा की नगर के सौंदर्यकरण के दौरान जितने भी पेड़ मार्ग में आएंगे, उससे दोगुने बड़ी हाइट के पौधे नपा लगाएगी। इसके साथ ही नपा द्वारा अंबेडकर कॉलोनी की पुलिया का भी निरीक्षण किया गया। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा की नगर के विकास व सौंदर्यकरण में कुछ परेशानियां आती है। आप सभी नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें। हम नगर के सौंदर्यकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जिन लोगों के मकान अतिक्रमण में आ रहे है वे स्वेच्छा से हटा कर नगर के विकास में सहयोग प्रदान करें।