सेंधवा। दोस्ती व प्रेम प्रसंग के चलते सूझबूझ के साथ की गई नृशंस हत्या का बड़वानी पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ़्तार
सेंधवा ग्रामीण पुलिस 7 दिन पूर्व लापता युवक के मामले में सतत प्रयत्नशील रहकर एक-एक कड़ी को जोड़कर अंततः पहुँची आरोपियों तक
सेंधवा। रमन बोरखड़े। दिनांक 02/07/24 को सूचनाकर्ता रुपसिंग पिता नुरा चौहान निवासी छोटा जुलवानिया ने थाना सेंधवा ग्रामीण पर उपस्थित होकर अपने बेटे शक्तिराम चौहान के दिनाक 01/07/24 से लापता होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पिता के अनुसार उनका बेटा शक्तिराम , राधेश्याम पिता बदरिया निवासी छोटा जुलवानिया के साथ 1 जुलाई को रात 9.30 बजे जामनिया गया था और वापस आकर राधेश्याम ने बताया कि शक्तिराम उसके दोस्त सुनिल निवासी डोंगरगाँव से मिलने का बोलकर जामनिया में उतर गया था। परिजन रातभर उसे ग्राम जामनिया और डोंगरगाँव में ढूँढते रहे एवं नहीं मिलने पर रिपोर्ट करने थाना सेंधवा ग्रामीण 2 जुलाई को पहुँचे जहां गुम इंसान क्रमांक 45/24 पंजीबद किया जाकर गुमशुदा शक्तिराम की तलाश पुलिस ने प्रारंभ की ।
मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पूरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई जाकर गुमशुदा शक्तिराम की लगातार तलाश की गई । पुलिस ने मृतक के दोस्त सुनिल को तलाश किया जो ओरंगाबाद में होना पाया गया, सुनिल घटना दिनांक की रात से ही फरार होना पता चला । पुलिस को संदेह होने पर सुनिल के करीबी भाई सुरेश और मुन्ना उर्फ सुरेश के बारे में जानकारी निकाली गई व दिनांक 7/7/24 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सदिंग्ध मुन्ना उर्फ सुरेश पिता कलसिंह निवासी डोंगरगांव से बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरी महिला दोस्त थी जिससे वह प्रेम करता था उसने आरोपी से बात करना बंद कर शक्तिराम निवासी छोटा जुलवानिया से बातचीत करने पर आरोपी मुन्ना उर्फ सुरेश, मृतक शक्तिराम को अपने रास्ते से हटाने के लिए जान से मारना चाहता था। आरोपी ने सुनिल खरते निवासी डोंगरगांव की मदद ली और शक्तिराम को उसकी महिला दोस्त से मिलने के बहाने जामन्या बुलाया फिर सुनिल पिता बदिया खरते निवासी डोगरगॉव, मुन्ना उर्फ सुरेश पिता कलसिंह निवासी डोंगरगांव, सुरेश पिता बदिया खरते निवासी डोंगरगांव, तीनों ने मिलकर शक्तिराम को जान से मारने के लिए दराती से शक्तिराम का गला निर्दयता पूर्वक काटकर हत्या कर दी व मृतक की लाश को टाट के बोरे में भर कर दिनांक 01/07/2024 को रात में ही गॉव के नाले में छुपाकर रख दिया । फिर उसी रात पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर के कारण सुरेश पिता बदिया खरते व सुनिल पिता बदिया खरते दोनों निवासी डोगरगॉव औरगांबाद महाराष्ट्र चले गये । दिनांक 02/07/2024 को सुनिल खरते द्वारा लाश मिलने के डर के कारण मुन्ना उर्फ सुरेश पिता कलसिंग खरते निवासी डोगरगॉव को फोन कर बताया कि शक्तिराम की तलाश में पुलिस मुझे तलाश कर रही है इसलिए तुम लाश को कहीं दूर तालाब में फेंक कर छुपा दो जिस पर मुन्ना उर्फ सुरेश द्वारा ग्राम बटवा के तालाब में लाश को फेंक दिया गया । आरोपी द्वारा मृतक की लाश को बटवा के जिस तालाब में बोरे में भर कर फेक दिया था , लाश को बटवा के दलदल वाले तालाब से सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने बरामद कर लाश की पहचान शक्तिराम के रूप में होने पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर मर्ग 106/2024 धारा 194 बीएनएसएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया जाकर अपराध क्रमांक 414/24 धारा 103(1),238(ं), 3(5) ठछै का पंजीबद कियाएवं आरोपी मुन्ना उर्फ सुरेश पिता कलसिंह निवासी डोंगरगांव को गिरफ्तार किया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त सामान की बरामदगी की जा रही है। फरार दो आरोपियों को पुलिस की टीम हर संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, उप निरीक्षक अशोक अहिरवार, उपनिरीक्षक रामचन्द्र सावले, सउनि धनेश्वर पाटील, प्रआर 388 अभिषेक यादव, प्रआर 268 रामेश्वर पाण्डे, प्रआर 220 तरूण राठौर, प्रआर 65 विनोद मीणा, आरक्षक 683 दिलीप कन्नौज, आर 637 समरथ राठौर, आर 190 रातुसिह बघेल, आरक्षक चालक 194 अलकेश मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।