सेंधवा; युवक की मिली सिर कटी लाश, फैली सनसनी, दो गिरफ्तार, एक फरार
सेंधवा। रमन बोरखड़े।
सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम छोटा जुलवानिया निवासी युवक आठ दिन से लापता था। जिसकी सिर कटी लाश मप्र व महाराष्ट्र सीमा स्थित बांटवा गांव के तालाब के पास मिली। पुलिस ने मामले में तीन के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक आरोपी फरार है। आरोपी की गिरपफ्तारी और कड़ी कार्रवाई को लेकर सोमवार को परिजनों ने सेंधवा सिविल अस्पताल में परिसर में पीएम कक्ष के बाहर आक्रोश व्यक्त किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने ग्रामीणों को समझाइश दी। जिसके बाद परिजन माने और शव को ले गए। ग्रामीण थाना प्रभारी पुरी ने बताया कि ग्राम छोटा जुलवानिया निवासी युवक शक्तिराम एक जुलाई को दोस्त के बुलाने पर डोंगरगांव गया था। जिसके नहीं लौटने पर दो जुलाई को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवक शक्तिराम की तीन आरोपियों ने हत्या कर लाश को एक नाले में छुपा दिया था। सुरेश बदिया और सुनील दोनों भाई औरंगाबाद चले गए थे। एक अन्य आरोपी मुन्ना ने लाश को नाले में छुपा दिया था। परिजन जब युवक की तलाश करते हुए डोंगरगांव पहुंचे तो मुन्ना ने डर के कारण लाश को महाराश्ट्र के बांटवा गांव के तालाब के पास छुपा दिया। मुन्ना की निशानदेही पर शव बरामद किया। दो आरोपी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है। तीारे की तलाश जारी है।
आरोपियों के मकान तोड़े जाए-
जनपद उपाध्यक्ष सीताराम बर्डे ने बताया कि आरोपी और हो सकते है। उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए। वहीं आरोपियों के मकान तोड़े जाए।