बड़वाह। अवैध वसूली के चलते थाना प्रभारी को किया निलंबित…सुबह से लगी भारी वाहनों की लगी लंबी कतार…
कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा नदी पर स्थित पुराने मोरटक्का पूल की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 20 टन से अधिक के भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर रखा था। जिसके बावजूद अवैध लेनदेन कर भारी वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी। जिसको लेकर शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मामले में जुड़े पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। जिसमें मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट एवं आरक्षक अंकित कुमार को निलंबित कर दिया गया था। इसी तरह खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बड़वाह थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास को सस्पेंड वहीं प्रधान आरक्षक मुकेश तिरोले एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह को लाइन अटैच किया गया। इधर कार्यवाही के बाद रविवार सुबह पुलिस का नया चेहरा देखने को मिला। नगर के जय स्तंभ चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भारी वाहनों को अलसुबह से रोकना शुरू कर दिया। इसके बाद इंदौर इच्छापुर रोड़ पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान ट्रक चालकों ने भी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि पुलिस पहले पैसे लेकर छोड़ देती थी, वही पुलिस अब नियम की बात कर रही हैं। इस मामले मे एसडीओपी अर्चना रावत ने कहा की नगर मे वाहनों की लगी लंबी कतार व यातायात जाम होने की स्थिति देखते के साथ रविवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के यातायात के भारी दबाव को देखते हुए पुलिस ने सभी भारी वाहनों को एक एक करके पुल से निकलने दिया।