बड़वानी; सांसद गजेन्द्र पटेल ने किया एक पेड़ मॉ के नाम
बड़वानी; विश्व पर्यावरण दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी ने एकपेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान किया था । इस अभियान अंतर्गत शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने बोरलाय के महादेव बेड़ा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपने परिवारजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया। माँ की तरह ही पेड़ भी धरती और जीवों के लिए वरदान हैं। सांसद पटेल ने समस्त आग्रह किया कि आप भी अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। सांसद ने कहा पेड़ों का महत्व धरती के लिए अनमोल हैं, और आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आग्रह हैं हम सब को पेड़ लगाने और बचाव की दिशा में कार्य करना चाहिए ।
वृक्षारोपण में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जाट, मंडल अध्यक्ष मिथुन यादव, मंडल अध्यक्ष विजय वास्कले, राजेंद्र सोनी, सुखदेव मुकाती सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।