बड़वानी; सभी शासकीय विभाग के अधिकारी स्वयं एवं अपने अधीनस्थ अमले के साथ मिलकर करे पौधारोपण-कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग
बड़वानी सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से पौधारोपण करे और उस पौधे के फोटो वायुदूत एप पर अनिवार्य रूप से डाउनलोड करे। अगर आपकी माताजी जीवित है तो उनके साथ पौधारोपण करे एवं जीवित नही है तो उनकी स्मृति में पौधारोपण करे और उस पौधे की देखभाल स्वयं उसी तरह से करे जिस तरह से आपकी माताजी ने बचपन में आपकी देखभाल की थी। जब आप अपने द्वारा लगाये हुए पौधे को बढ़ता हुआ देखेंगे तो आपको एक अलग ही सुकून मिलेगा।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार की देर शाम को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में बैठक लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कही। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में बढ़ते हुए तापमान ने हमे यह संदेश दिया है कि धरती पर पेड़ो की कमी होने से तापमान में वृद्धि हो रही है। अतः हम पौधारोपण करके प्रकृति के संतुलन को बनाये रखे। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।