बड़वाह। किराना दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों ने दूकान मालिक को लगाया लाखों का चुना… चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240704-WA0033-780x470.jpg)
कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम पिपल्या बुजुर्ग में फ्रेंड्स किराना दुकान कर्मचारियों ने दुकान मलिक लाखों का चूना लगा दिया। जब इसकी भनक लगी तो दुकान के मलिक महेन्द्र पिता सुभाष चौहान के द्वारा शंका व्यक्त करते हुए करही थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। करही थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदेही कमल गुर्जर से सख्ती से पुछताछ करने पर दुकान मे चोरी करना कबूला गल्ले से चोरी किए गए 70 हजार रुपए तथा विमल के पैकेट अपने घर की अलमारी मे रखना बताया एवं 15 पैकेट ग्राम बरलाय मे किराना दुकान संचालित करने वाले राकेश तँवर को बेचना बताया तथा पूर्व मे भी दुकान मे काम करने वाले अपने साथियों की मदद से 5 बार किराना दुकान से विमल पान मसाला के दाग ग्राम बरलाय मे किराना दुकान को 75 हजार में बेचना बताया। आरोपी की निशादेही से उसके घऱ से 70 हजार रुपए नगद तथा विमल पान मसाला के पैकेट जप्त किए गए। आरोपी राकेश के घर से पूर्व मे चोरी किए 5 दाग विमल पान मसाला फुटकर मे बेचकर कमाए गए 75 हजार रुपए नगद तथा 15 पैकेट विमल पान मसाला के जप्त किए। इस चोरी की वारदात में कमल पिता मंशाराम गुर्जर उम्र 38 साल निवासी पाँण्डयाघाट खेडी, राकेश पिता ध्यानसिंह तँवर जाति राजपूत उम्र 37 साल निवासी बरलाय, राहुल पिता रघुनाथ जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी पिपल्या खुर्द ,नवीन पिता नवलसिंह परिहार जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी पिटामली, सतीश पिता मुकेश केवट जाति नावडा उम्र 18 साल निवासी पिटामली सभी आरोपी को कराई थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया। करही थाना पुलिस ने सभी आरोपी को लिया हिरासत में कर लिया हैं