बड़वानी। गायन, नृत्य और खेल गतिविधियों तथा प्रमाण-पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ दीक्षारंभ समारोह
बड़वानी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दीक्षारंभ समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों और प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा के मार्गदर्षन में हुए इस समारोह में पिछले तीन दिनों में पांच सौ से अधिक नवप्रवेषित विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा ने कहा कि बी.ए., बी. कॉम. बी.एससी. और बी.बी.ए. के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से उच्च षिक्षा व्यवस्था और कॉलेज में उपलब्ध अध्ययन की सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वे अपने लक्ष्य के निर्धारण और उसे प्राप्त करने के प्रति अग्रसर हुए। इस दौरान डॉ. यषवंत कुमार, डॉ. आषा साखी गुप्ता, डॉ. मंजुला जोषी, डॉ. वीणा सत्य, डॉ. दिनेष परमार, डॉ. जयराम बघेल, डॉ. एम.एस. मोरे, डॉ. अर्चना सिसोदिया, डॉ. पंकज पटेल, श्री हरीष वर्मा, श्री दीपक राठौड़, डॉ. रणजीतसिंह मेवाड़े, श्री विनय गोरे, श्री संदीप कुरील, श्री सुहेल खान, श्री बादल गिरासे, श्री राहुल भंडोले ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये।
आयोजन की व्यवस्था कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, वर्षा मुजाल्दे, अंतिम मौर्य, डॉ. मधुसूदन चौबे ने की। समापन सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के साथ किया गया। इसके अंतर्गत गायन, नृत्य, क्रिकेट, बास्केट बॉल आदि का आयोजन किया गया।
सभी सहभागी विद्यार्थियों, प्रतियोगिताओं के विजेताओं और विषय विषेषज्ञों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। सहयोग नागरसिंह डावर, सूरज सुल्या, विकास सेनानी, चेतना मुजाल्दे, स्वाति यादव, आदर्श आस्के ने किया।