बड़वाह। अधिकारियों ने किया छात्रावासों का निरीक्षण…भोजन एवं पानी की गुणवत्ता को जांचा…
कपिल वर्मा बड़वाह। विकासखंड स्तर पर संचालित छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को नियमों के अनुसार बेहतर भोजन एवं आवासीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने छात्रावासों का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास, आदिवासी बालक व अनुसूचित जाति/जनजाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में विशेष कर किचन की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री का संग्रहण, भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की जांच, बच्चों का स्वास्थ परीक्षण, संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की टीम द्वारा छात्रावास अधीक्षकों व अधीक्षिकाओं को छात्रावास में साफ-सफाई एवं आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करने तथा संक्रामक बीमारी की रोकथाम के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए।