सेंधवा
सेंधवा। विद्युत तार टूटकर गिरने से तीन पशुओं की मौत
सेंधवा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पांजरिया धाबा में मंगलवार दोपहर विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिरने से तीन पशुओं की मौत हो गई। पशुओं की मौत पर परिजनों के आंसू निकल गए। पशु चिकित्सक डॉ. बुधा वास्कले ने पशुओं का पीएम किया। डॉ. वास्कले ने बताया कि ग्राम पांजरिया धाबा में दोपहर एक बजे विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिरे। जमीन गिली होने से करंट फैल गया। जिससे पशु मालिक गनदास नरसिंह के तीन पशु एक गाय व दो बैल की करंट लगने से मौत हो गई।