सेंधवा लॉन टेनिस क्लब ने किया लायंस क्लब सेंधवा का सम्मान
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240702-WA0106-780x470.jpg)
सेंधवा। खेल हमारे जीवन का आईना है क्योंकि खेल मनोरंजन के साथ-साथ जीवन में संघर्ष भी लाता है तथा खेल स्वस्थ शरीर और सशक्त मस्तिष्क का निर्माण करता है में सहायक होते हैं। ऐसा ही एक खेल है लॉन टेनिस जो लगातार ६ दशकों से चल रहा था, २०१९-२० में ग्राउंड के ना होने से पूर्णतः समाप्त हो चुका था, लेकिन आज हम ये बताते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि लायंस क्लब द्वारा क्लब के सरंक्षक श्री अजय जी मित्तल जो स्वयं एक अच्छे टेनिस खिलाड़ी और खेल प्रेमी हैं और तत्कालीन लायन्स अध्यक्ष श्री श्याम जी तायल के नेतृत्व में लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल, पीपलधार में एक शानदार 2डी ग्राउंड का निर्माण किया गया है, जिसमें लॉन टेनिस और बास्केटबॉल दोनों का आनंद लिया जा सकता है। घूमना जा सकता है। सेंधवा लॉन टेनिस क्लब की ओर से हम सभी – सेंधवा लायंस क्लब और समस्त लायंस क्लब के सदस्यों और लायन्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रति आत्मीय भाव से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं, आपके सहयोग से ही सेंधवा में लॉन टेनिस को पुनर्जीवित हो सका तथा २० मई २०१ ९ से मॉड खेल चल रहा है। लायंस क्लब सेंधवा ने समाज के लिए मेहनत की है, अनेक सेवा कार्यों के माध्यम से सदैव एक मिसाल कायम की है, जो अविस्मरणीय है और इसके लिए हम सभी सदैव लायंस क्लब के आभारी रहेंगे। आज लायंस क्लब सेंधवा का सम्मान करते हुए हम सभी कृतज्ञ हैं। महसूस कर रही है। प्रस्तुतकर्ता- सेंधवा लॉन टेनिस क्लब
क्लब सदस्य –
गोवर्धन तायल, मनोज जोधपुरकर, पीयूष दुबे, नीलेश मंगल, डॉ. मयंक शर्मा, पुनीत तायल, नमन तायल, त्रिशांक तायल