बड़वानी। महाविद्यालय का नया सत्र दीक्षारंभ कार्यक्रम से प्रारंभ होगा
बड़वानी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत 1 जुलाई को दीक्षारंभ कार्यक्रम से होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने तथा अन्य छात्रों और संकायों के साथ परिचय कराने और उन्हें व्यापक उद्देश्य तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराने के उद्देश्य से दीक्षारंभ का कार्यक्रम आयोजित होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परवेज मोहम्मद ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग निर्देशानुसार महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम में नवीन विद्यार्थियों का महाविद्यालय से परिचय और महाविद्यालयीन व्यवस्थाओं को समझते हुए भविष्य की योजनाओं के लिए उपयोगी मार्गदर्शन उपलब्ध होगा। महाविद्यालय प्रशासनिक अधिकारी डॉ मंशाराम बघेल ने बताया कि इस विस्तृत परामर्श कार्यक्रम से विद्यार्थी को महाविद्यालय में उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं, गतिविधियों, परीक्षा प्रणाली आदि से अवगत कराया जाएगा। प्रो दिनेश ब्राह्मणे ने बताया कि एक लघु फिल्म तैयार की जा रही है जिसमें महाविद्यालय कैंपस, अधो संरचना एवं शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक सहित स्टाफ का परिचय का फिल्मांकन भी किया जाएगा। कार्यक्रम संचालन समिति की प्रो राजू ओसारी, श्रीमती अंजू बाला जाधव, श्री जगदीश जमरे आदि उपस्थित थे।