बड़वानी। नामांकन अभियान के लिए एजुकेट गर्ल्स का शिक्षा रथ बड़वानी के 50 गांवों मे जाकर करेगा बालिका शिक्षा का प्रसार
बड़वानी। मध्य प्रदेश में बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रही प्राइवेट संस्था एजुकेट गर्ल्स ने बड़वानी जिले में बालिका शिक्षा के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए नामांकन अभियान के तहत ‘शिक्षा रथ’ जिले के ग्रामों में रवाना किया है । यह शिक्षा रथ बड़वानी जिले के 50 से अधिक गांवों में 7 दिनों तक चलने वाला है । शिक्षा रथ का शुभारंभ 28 जून को बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक से शुरू किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम पाटी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजश्री पंवार, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रेवा जामोद, पाटी पुलिस थाना उपनिरीक्षक निर्भय सिंह मुजाल्दा और संस्था एजुकेट गर्ल्स के कार्मिकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर शिक्षा हेतु जागरूकता के लिए रवाना किया गया।
शिक्षा रथ में बालिका शिक्षा के महत्व को बताने वाली विभिन्न सामग्री है जो गांव में समुदायों के साथ साझा कर के उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया जाएगा । एजुकेट गर्ल्स संस्था के मध्य प्रदेश के स्टेट ऑपरेशन लीड रंजीत नाथ ने कहा, ‘’एजुकेट गर्ल्स बालिकाओं के नामांकन और उनकी शिक्षा में आने वाली सभी रुकावटों को दूर कर उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। हमने जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा केंद्र के साथ मिलकर शिक्षा के प्रति जागरूकता निर्माण करने, शिक्षा के महत्व को प्रसारित करने और स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए यह नामांकन अभियान शुरू किया है।