बडवानी-सेंधवा।; आईजी ने थानों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए, इंदौर ग्रामीण जोन आईजी ने किया जिले के थानों का निरीक्षण

बडवानी-सेंधवा। रमन बोरखड़े। पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर (ग्रामीण) जोन इन्दौर श्री अनुराग द्वारा जिला बड़वानी के थाना सिलावद, थाना पलसूद, थाना सेंधवा शहर व थाना सेंधवा ग्रामीण का निरीक्षण किया गया। आईजी ने थानो पर रिकार्ड संधारण, पेडिंग अपराधों व थाने के विभिन्न रजिस्टरों का स्वयं अवलोकन किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को थाना स्तर पर बेहतर पुलिसिंग हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार रहे मौजूद। आईजी श्री अनुराग द्वारा निरीक्षण के दौरान चारों थानों के मालखाना, हवालात, विवेचक कक्ष, सीसीटीवी कैमरा प्रणाली, थाना रिकार्ड, एनसीआर, एमएलसी रजिस्टर, एक्स-रे और अन्य अभिलेखों के सही तरीके से संधारण करने की जानकारी दी गई। साथ ही चिन्हित अपराध, गंभीर चोरी, धारा 363 आईपीसी, धारा 173(8) जा.फौ. प्रकरण, राहत प्रकरण, खात्मा, खारजी, चालान, अपराध पेंडिंग रजिस्टर को स्वयं चेक किया। महिला ऊर्जा डेस्क का निरीक्षण किया

मार्गदर्शी रहा आईजी का निरीक्षण-
आईजी श्री अनुराग का निरीक्षण बहुत ही मार्गदर्शी रहा। थाना स्तर पर रिकार्ड संधारण बेहतर रखने से थानों के कार्य की गुणवत्ता बढेगी साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराध में लंबी अवधि से फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष योजना तैयार कर अधिक से अधिक मश्रुका बरामद करने के प्रयास पर जोर दिया। चोरी, लूट में आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त कार्यवाही पूर्ण करने का बताया।
आईजी श्री अनुराग द्वारा निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि हर ग्राम पंचायत में पंचायत के सहयोग से कैमरे लगाने का प्रयास करे। बंद पडे कैमरों को जल्द से जल्द चालू कराए, जिससे पुलिस को किसी भी वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने में मदद मिल सके।

आईजी ने किया जनता से संवाद-
आईजी श्री अनुराग ने थाना सिलावद, पलसूद, सेंधवा शहर व सेंधवा ग्रामीण की जनता से जन संवाद किया। जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। उनकी पुलिस से और क्या अपेक्षाएं हैं, क्या रिक्वायरमेंट है आदि के बारे में थाना क्षेत्र की जनता से संवाद किया व थाना सेंधवा शहर थाना परिसर में पौधारोपण किया। आईजी श्री अनुराग के उपरोक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री चेतन बघेल, सुबेदार अलका वास्केल, थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी सिलावद, उप निरीक्षक, श्रीमती जानी चारेल, थाना प्रभारी पलसूद निरीक्षक शेर सिंह बघेल, थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पुरी, थानों का पुलिस स्टाफ रहा मौजूद।
