बड़वाह। इंदौर इच्छापुर हाइवे पर ग्राम छोटी बेड़ियां के पास 11 केवी लाइन की चपेट में आने से धू धुकर जला डंपर…

कपिल वर्मा बड़वाह। ब्लाक के सनावद नगर के खण्डवा रोड़ छोटी बेड़ियां के पास इंदौर इच्छापुर मार्ग पर शुक्रवार को सड़क निर्माण के दौरान राखड़ खाली करने गया डंपर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे हेवी करेंट के कारण अचानक उसमे आग लग गई। जिससे पूरा वाहन पूरी तरह धू-धूकर जल गया। सूचना मिलते ही सनावद नगर पालिका के मौके पर पहुंचे दमकल ने फायर एवं फोम से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह जल गया। इंदौर इच्छापुर हाइवे के फोर लेन निर्माण के चल रहे कार्य के लिए छोटी बेड़ियां के पास डंपर वाहन राखड़ उतारने आया था। इस दौरान चालक की लापरवाही से वाहन खाली करने के दौरान ऊपर से जा रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। फायरमैन चंदर सिंह ने बताया की गनीमत रही की आग लगने के पहले चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन आग बुझाने के पूर्व वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।