बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही, 1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में गुरूवार को दवाना क्षेत्र मैं अवैध खनिज मुरूम उत्खनन परिवहन की आकस्मिक जाँच खनिज विभाग बड़वानी एंव राजस्व विभाग ठीकरी के द्वारा जाँच की गई । जाँच के समय 1 जे.सी.बी मशीन एंव 5 ट्रैक्टर ट्रॉली मुरुम का अवैध उत्खनन परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर ठीकरी थाने की सुरक्षा में खड़े किये गये । वही पलसूद क्षेत्र में खनिज विभाग के द्वारा जाँच के समय 2 ट्रैक्टर ट्रॉली गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर पलसूद थाने की सुरक्षा में खड़े किये गये।