नीट पेपर लीक में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को किया गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक्शन की है। सीबीआई ने मामले में बिहार की राजधानी पटना से पहली गिरफ्तारी की है। यहां से दो लोगों को पकड़ा है। जांच एजेंसी ने मनीष कुमार और आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया, जहां उन्हें लीक हुए पेपर और उत्तर कुंजी दी गई। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं। बता दे नीट-यूजी में अनियमितताओं मामले में पहले बिहार पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन अब इस जांच को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास सौंप दिया गया। बिहार की जांच टीम ने सभी सबूत शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए। शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है।
नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल की परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।