अवैध हथियारों सहित दिल्ली के दो तस्कर पकड़े

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर थाना पुलिस को अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली हैं। पुलिस ने दिल्ली निवासी दो आरोपियों के पास से 4 देसी पिस्टल जब्त की है।
शहर थाना टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग अवैध हथियारों के साथ नए बस स्टैंड पर खड़े है। इसके बाद टीम ने मौके से दो शुभम पिता रमेश कुमार (26) और मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद मोसिन मंसूरी (25) निवासी दिल्ली को पकड़ा।
दोनों आरोपियों कर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 4 देसी पिस्टल जब्त की गई। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
यह रहे टीम में शामिल- आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसआई संतोष पाटीदार, एएसआई सतीश पवार, लोकेश पाटील, प्रधान आरक्षक राकेश रघुवंशी, आरक्षक प्रकाश ठाकुर, लालसिंह नार्वे, श्याम गुण मिश्रा, अनिल आदि शामिल रहे।
