आवारा कुत्तों को पकड़ने चलाया विशेष अभियान

कलेक्टर ने स्वतः संज्ञान लेकर दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

सत्याग्रह लाइव,खरगोन:- गत दिनों आवारा कुत्तों के झूंड ने एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला करने से गंभीर घायल होने तथा बाद में उसकी दर्दनाक मौत हो जाने से दिलदहला देने वाली घटना की सूचना जैसे ही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के संज्ञान में आयी तो उन्होंने खरगोन नगरपालिका सीएमओ को तत्काल शहर में घुम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने एवं उन्हें शहर से दूर अन्य स्थान पर ले जाकर छोड़ने के त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पूनरावृत्ती न हो। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में 25 जून को नगर पालिका खरगोन की टीम द्वारा रात भर विशेष अभियान चलाकर शहर की कॉलोनियो में घुम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ कर डांग वाहनों में भरकर शहर से दूर अन्य स्थानों पर ले जाकर छोड़ा।
आवारा कुत्तों के लोगों पर तथा विशेषकर बच्चों पर हमला कर काटने की घटनाएं जिले में लगातार बढ़ रही है। प्रशासन को इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए जिले की सभी निकायों चाहे ग्राम पंचायत हो नगरपरिषद हो या नगरपालिका, सभी जगह उन्हें सुरक्षित रुप से पकड़ने, नसबंदी तथा टीकाकरण करने की पहल करनी चाहिए ताकि इन आवारा कुत्तों के आतंक से आमजन सुरक्षित रह सके।