एक पौधा मां के नाम शिव कुंज योगा ग्रुप ने की शुरुआत

बड़वानी / एक पौधा मां के नाम जो आएगा सबके काम। एक पौधे की महत्ता मां के समान ही होती है जो जीवन पर्यंत दूसरों के लिए ही अपने जीवन को आहुत करते रहती है, वैसे ही पौधे भी जब तक पृथ्वी पर रहते हैं तब तक लोगों को ऑक्सीजन के साथ-साथ सुंदर परिवेश उपलब्ध कराते हैं। शिवकुंज में गैप फिलिंग के तहत आज से शिवकुंज योग ग्रुप के सदस्यों के द्वारा एक पौधा मां के नाम के तहत सहपत्नी पौधा रोपण की शुरुआत की है।
शिवकुंज योगा ग्रुप के सदस्य श्री पवन कुमरावत बताते हैं कि हम सब का नैतिक दायित्व है कि हम अपने पर्यावरण का संरक्षण करें और भू धरा,वसुंधरा को हरियाली चुनर उड़ाए। इसी के तहत आज से हमने पौधारोपण की शुरुआत कर उसके संरक्षण का दायित्व लिया है। शिवकुंज योगा ग्रुप के अन्य सदस्य भी एक पौधा मां के नाम के तहत अपने परिवार सहित यहां पौधारोपण करेंगे आमजन से भी अपील है कि वह भी एक पौधा मां के नाम अभियान से जुड़े एवं उस पौधे की सुरक्षा एवं संरक्षण का भी दायित्व निर्वहन करे।