भिलटदेव के दर्शन कर उतार उतर रहा पिकअप वाहन पलटा, 14 लोग हुए घायल, एक घंटे के बाद पहुंची चार एंबुलेंस से खरगोन किया रेफर

नागलवाड़ी से मुकेश गेहलोत। भिलटदेव शिखरधाम पर सोमवार शाम करीब 6.30 बजे एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। इसमें करीब 14 लोग घायल हुए है। घायलों भिलट देव सेवा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागलवाड़ी पहुंचाया। जहां एंबुलेंस का एक घंटा इंतजार किया। इसके बाद गंभीर घायलों को खरगोन रेफर किया।
भिलटदेव के दर्शन कर उतार उतर रहा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 12 जीए 1033 का ब्रेक फेल होने से रेलिंग के सहारे जाकर पलट गया। ये सभी निवासी खंडवा जिले के अमलापुरा के है। दुर्घटना में वंदना जेनोब (45) अमलपुरा, रंजन राजू (40) अमलपुरा, शिव शंकर भोलाराम (35) अमलपुरा, पीयूष गोपाल (18) अमलपुरा, आराधना शिव शंकर (8) अमलपुरा, निकिता ताराचंद (18) अमलपुरा, प्राची संतोष (16) अमलपुरा, लव संतोष (18) अमलपुरा, वैदिक जितेंद्र (8) निवासी मोरदड़, मुकेश रामू (40), कद्दू भोलाराम (60) निवासी सिंगोट, शिवानी राम शंकर (21) अमलपुर, संजय रामू (25) अमलपुर, सोनू संतोष (43) अमलपुर घायल हुए है। जिन्हें मंदिर समिति के सदस्यों व ग्रामीणों की सहयोग से नागलवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें खरगोन रेफर किया है।
