बड़वाह। नहर के पंपिंग स्टेशन की जाली मे फसा मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव…ओंकारेश्वर में काम करता था युवक…

कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड़ स्थित ओंकारेश्वर नहर परियोजना के सिरलाय पंपिंग स्टेशन की जाली में रविवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति का फसा हुआ शव मिला है। सूचना मिलते ही बड़वाह पुलिस मौके पर पहुंची व आवश्यक कार्यवाही कर बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर बाबूलाल मांगले और प्रदीप केवट की मदद से शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। इसी बीच नहर के पंपिंग स्टेशन मे शव मिलने की सूचना पर ग्राम थरवर के मनोज नागर सहित कुछ लोग सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने शव की शिनाख्त 40 वर्षीय कन्हैया पिता रामभरोसे नागर निवासी थरवर के रूप में हुई। मृतक के भाई मनोज ने बताया कि कन्हैया शुक्रवार सुबह नाश्ता करके ओंकारेश्वर के लिए निकला था। वह ओंकारेश्वर में ही एक पार्किंग स्थल पर काम करता था। जब वह शाम तक वापस घर नहीं आया तो उसकी काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। रविवार को परिवार के लोग बलवाड़ा थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करने जा रहे थे। उसी दौरान नहर के पंपिंग स्टेशन मे एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर देखने पर शव कन्हैया का ही निकला। एएसआई केआर बदनावरे ने बताया कि मृतक के जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनो को सूचना दी थी। बड़वाह सिविल अस्पताल मे मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी कर दी है।