बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर पिलाया बच्चों को पल्स पोलियों निवारक वैक्सीन

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले में रविवार से प्रारंभ तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान अंतर्गत कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग अपनी धर्मपत्नि एवं 3 वर्षीय बेटे मास्टर रेयांश के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले अपने बेटे को पोलियो की दवाई पिलवाई एवं सभी से यह अपील की, कि सभी लोग अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवाई अनिवार्य रूप से पिलाये। इस दौरान कलेक्टर ने महिला चिकित्सालय में जन्में नवजात बच्चों एवं दवा पीने आये बच्चों को स्वयं के हाथों से दवा पिलाकर पोलियों से मुक्ति का कवच प्रदान किया।
तत्पश्चात् कलेक्टर ने अभियान के बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज खन्ना से भी जानकारी ली। डॉ. मनोज खन्ना ने बताया कि अभियाान अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 260646 बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 1497 पोलियो बुथ बनाए गए है इसी के साथ 87 ट्राजिस्ट टीम एवं 37 मोबाईल टीम बनाई गई है। अभियान के सफल संचालन हेतु 249 सुपरवाईजर एवं 3280 (वेक्सीनेटर) मैदानी कार्यकर्ताओं की ड्युटी लगाई गई है। प्रथम दिन रविवार को बूथों पर तो अगले दो दिन घर-घर जाकर ऐसेे बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। जिन्होने किसी कारणवश पहले दिन बूथ पर दवा नही पी थी।
उल्लेखनीय है कि जिले में पल्स पोलियों अभियान के प्रथम दिवस शाम 5 बजे तक 81733 बच्चों को पोलियो की दवाई बनाये गये बूथों पर पिलाई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!