खंडवाखरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। टीवी की पिन लगाने के दौरान लगा करंट…हुई मौत…

कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम नाया मे 45 वर्षीय व्यक्ति की टीवी की पिन लगाने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम नाया में बीती रात 45 वर्षीय शंकर उर्फ कालू मान ठाकुर की टीवी पिन लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे गंभीर अवस्था में बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उपस्थित डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल के मर्चुरी रूम मे रखा गया। जिसका रविवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक के बेटे विजय ने बताया कि शनिवार को घर मे पिता टीवी देखने के लिए पिन लगा रहे थे। उसी दौरान उन्हें अचानक करंट लग गया। जिन्हें बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।
