ग्राम पंचायत चारदड़ के कस्तुरबा कन्या आश्रम हुआविधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम
बड़वानी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में सेंधवा तहसील के ग्राम पंचायत चारदड़ में शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार अवस्थी भी उपस्थित थे ।
शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के लिए संविधान में किये गये विशेष प्रावधान की जानकारी दी। बड़वानी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मुकाती ने बालिकाओं का मनोबल बढाते हुए मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के संचालन श्री नरेन्द्र तिवारी ने करते हुये आश्रम के लिए न्यायाधीश और अधिवक्ता द्वारा दान राशि लैट्रिन बाथरूम का जीर्णोद्वार पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा 91.83 का स्टीमेट प्राप्त हुआ, जिसे कलेक्टर बड़वानी को भेजा गया।
आश्रम की संचालिका पुष्पा सिन्हा द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री मानवेंद्रसिंह पवार, श्रीमती दीपिका मालवीय सेंधवा, आदेश कुमार मालवीय सेंधवा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनौजे, नगीना मेरावी, शुभम मोदी न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा, अजीत सिंह खनूजा सेंधवा बार अध्यक्ष, श्री हेमेंद्र कुमरावत चीफ लीगल डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम एवं समस्त अधिवक्ता एवं समस्त कर्मचारी स्कूल के
अध्यापकगण एवं बालिकाएं मौजूद रहीं।