खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। काटकुट रोड़ पर ग्राम बेकलिया में मोटरसाइकिल फिसलने से एक युवक की हुईं मौत….एक गंभीर रूप से घायल…
कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से करीब 12 किमी दूर काटकुट रोड़ पर बीती रात ग्राम बारूल से अपने घर बेकलिया मोटरसाइकिल सवार से दो युवक जा रहे असंतुलन हो कर फिसल गई। जिसमें 25 वर्षीय मिथुन की मौके पर मौत हो गई। वहीं दुसरा साथी अरविंद केसरिया गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हे 108 एम्बुलेंस की मदद से बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। शुक्रवार को मृतक मिथुन के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया हैं। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।