बड़वाह। सीएम राइज स्कूल में मनाया योग दिवस….
कपिल वर्मा बड़वाह। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 जून शुक्रवार को योग दिवस के रूप में मनाया गया। स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन जरूरी हैं। जीवन में योग के लाभ और महत्व को देखते हुए इसे दुनियाभर में अहमियत दी गई। भारत के साथ दुनिया भर के तमाम देशों में योग के महत्व को समझाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं। जिसका प्रतिनिधित्व भारत करता है। पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था।
शुक्रवार को सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में आयोजित योग दिवस में सभी अतिथियों ने मां सरस्वती का पुजा अर्चन किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत स्टाफ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सतविंदर सिंह भाटिया ने अतिथियों का परिचय करवाया और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। कार्यक्रम में योग शिक्षक के रूप में नीति देशवाली और गौरीशंकर शर्मा ने योग की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तहसीलदार शिवराम कनासे, एसडीओपी अर्चना रावत, नाएब तहसीलदार राजेश मुजमेर, कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर, बीईओ डीएस पिपलोदे, बीआरसी मेवाराम बर्मन, यतींद्र जोशी, राजेश खोड़े, प्राचार्य हंसा कानुड़े, विशाल सिंह चौहान, आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।