सेंधवा
सेंधवा कॉलेज में सिलाई प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में सिलाई प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट कोर्स बुधवार से शुरू हुआ ।यह प्रशिक्षण महाविद्यालय की केवल नियमित छात्राओं के लिए ही है । आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कि गया है ।इस कोर्स की प्रशिक्षक श्रीमती नीलिमा सोनी है जो इस कोर्स के दौरान सूट ,प्लाजो, सलवार , केरी बेग,कुशन कवर ,आसन आदि बनाना सिखाएगी ।इस सर्टिफिकेट कोर्स समाजकार्य विभाग द्वारा संचालित हो रहा है जिसके संयोजक प्रो शिव बार्चे एंव सहसंयोजक डॉ राहुल सूर्यवंशी है।