सेंधवा कॉलेज में सात दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का प्रारंभ
सेंधवा। रमन बोरखड़े। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में समाजशास्त्र विभाग द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकार विषय पर सात दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का प्रारंभ बुधवार को हुआ । उद्घाटन सत्र में आनलाइन जुड़ते हुए शासकीय महाविद्यालय बलवाड़ी के प्रो सुभाष सोलंकी ने कहा भेदभाव का चलता चला जा रहा सिलसिला दुखदाई बनता जा रहा है ।फिर चाहे वह जाति आधारित हो ,लिंग आधारित हो, महिलाओं को लेकर हो या फिर भाई बहन में प्यार और अधिकार को लेकर क्यों न हो । उन्होंने मौलिक अधिकार से लेकर संविधान में सामाजिक न्याय व अधिकार के अनुच्छेदों के बारे विस्तार से बताया । महिलाओं की राजनीति, शिक्षा और रोजगार में होने वाली भागीदारी और भेदभाव के बारे में भी बताया । संचालन करते हुए सर्टिफिकेट कोर्स के सहसंयोजक डॉ जितेश्वर खर्ते ने कहा जो विद्यार्थी सामाजिक परिवर्तन में रुचि रखने और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं उनके लिए यह मुल्यवान अवसर है । यह कोर्स उन्हें ज्ञान, कौशल और अनुभव के साथ साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा । आभार व्यक्त करते हुए सर्टिफिकेट कोर्स के संयोजक प्रो अरुण सेनानी ने विद्यार्थियों से अपील की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थि इसमें भाग लेकर सामाजिक न्याय और अधिकार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें।यह सर्टिफिकेट कोर्स 25 जून तक चलेगा । इस सत्र में डॉ जी एस वास्कले, डॉ एम एल अवाया , डॉ महेश बाविस्कर, डॉ आरती कमेडिया, डॉ संगीता परमार,प्रो मनोज तारे,प्रो तपन चौबे,प्रो शिव बार्चे सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।