बड़वानी; वर्षों से अधूरे पड़े आंगनवाड़ी भवनों कों पूर्ण करें या आहरण की गई राशि जमा कराए, नही तो होगी कार्यवाही
जिला पंचायत सीईओ ने की आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा
बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला द्वारा गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में सब इंजीनियर, पंचायत सचिव एवं जीआरएस की बैठक लेकर जिले में निर्माणाधीन एवं अधूरे पड़े आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने सख्त लहजे में सभी को चेताया कि जिले में वर्षों से अधूरे पड़े आंगनवाड़ी भवनों का या तो निर्माण कार्य पूर्ण किया जाये या निर्माण कार्य के लिए जो भी राशि आवंटित हुई थी और उस राशि का आहरण कर लिया गया है, वह जमा कराई जाये अन्यथा संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने यह भी निर्देशित किया कि जो भी पंचायत सचिव एक माह में भवन पूर्ण करने की बात कह रहे है, वे अपनी बात को समय पर पूरा करे, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। बता दे सेंधवा जनपद क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में आंगनवाडी भवन अधूरे पड़े है।
नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम सागबारा, सेमलेट के सचिव बैठक से अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । साथ ही मेणीमाता के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को दिये।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता सहित जनपदों के सीईओ, पंचायत सचिव, जीआरएस एवं सब इंजीनियर उपस्थित थे।