बलवाड़ी में मुक्तिधाम के जीर्णाेद्धार के लिए सांसद पटेल को सौपा ज्ञापन
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-20-at-18.23.18_0c3a38f8-780x470.jpg)
बलवाड़ी- ग्राम बलवाड़ी की अरुणावती नदी पर स्थित अमर धाम के जीर्णाेद्धार हेतु जय श्री महांकाल ग्रुप के सदस्यों व ग्रामवासियो ने गुरूवार को नव निर्वाचित सांसद गजेंद्र पटेल को ज्ञापन सौपकर मुक्तीधाम के जीर्णाेद्धार की मांग की। ज्ञापन अनुसार मुक्तिधाम में चारो ओर बाउंड्रीवाल सहित शापिंग काम्पलेक्स, पेवर्स, शव गृह निर्माण, पानी की टंकी, हाई मास्क लाइट, शव यात्रियों के बैठने हेतु कुर्सी व गार्डन निर्माण करने सांसद निधि से राशि स्वीकृत करने की मांग की गई। इस अवसर पर महांकाल ग्रुप के पदाधिकारी सहित ग्राम के बलराम नायक, रामसिंह गोरखा, शंकर जाधव, राधेश्याम जाधव, संजय भावसार, भागीरथ जाधव, मुकेश चौहान, जीतेन्द्र राठौड़, गोविन्द राठौड़, प्रवीण जाधव, विकास जाधव, मेतराम राठौड़, कान्हा पंवार, नन्दलाल ठेकेदार सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे।