सेंधवा; पुलिस ने स्कूल बसों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे चालू कराने के निर्देश दिए
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-20-at-16.53.12_0704010d-780x470.jpg)
-एसपी के निर्देश पर शहर पुलिस ने शुरू की स्कूल बसों की जांच।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। नवीन शिक्षा सत्र के शुरू होते ही एसपी के निर्देश पर शहर पुलिस ने गुरूवार को स्कूल बसों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने शहर में संचालित निजी स्कूल की बसों को गुरुवार को चेक किया है। बसों में सुरक्षा संबंधित उपकरण, आवश्यक दस्तावेज चेक किए गए हैं। टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ शहर में संचालित स्कूल बसों की जांच शुरु की गई है। गुरुवार को 10 से अधिक से स्कूल बसों की जांच की गई। बसों के सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के लिए निर्देशित किया गया है। शहर में संचालित सभी निजी स्कूल की बसों की जांच की जाएगी।
टीआई ने स्कूली बच्चों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया-
टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक 3 में जाकर यहां पढ़ने वाले बच्चों से संवाद किया। टीआई ने बच्चों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी बताया। टीआई ने डायल-100, साइबर हेल्पलाइन, सोशल मीडिया पर सावधानी, गुड टच -बेड टच की जानकारी बच्चों को दी साथ ही बच्चों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दे एसपी पुनीत गेहलोद ने नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी थाना प्रभारी को स्कूल बसों के दस्तावेज,सुरक्षा उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी चेक करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके तहत शहर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-20-at-16.53.16_4661d6fb-1024x461.jpg)