बड़वानी जनसुनवाई में आये 49 आवेदन

बड़वानी ; मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास ने 49 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम सोलवन की प्रतिभा प्रति स्व. श्री युवराज वाकड़े ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति स्व. श्री युवराज वाकड़े शासकीय हाई स्कूल कामोद विकासखण्ड सेंधवा में 03 जनवरी 2021 को कार्यरत होते हुये निधन हो गया था । पति की मृत्यु के पश्चात उन्होने जिला शिक्षा कार्यालय बड़वानी में अनुकम्पा नियुक्ति का आवेदन भी दिया गया है। किसी कारण वश अभी तक मुझे अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश नही मिल पाया है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाये
जनसुनवाई में महात्मा गांधी मार्ग वार्ड नम्बर 12 सेंधवा के श्री कन्हैयालाल पिता चेतराम जाधव ने उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि उनका मकान बरसात में गिर जाने से नगर पालिका सेंधवा का दल सर्वे करके ले गये थे । किन्तु अभी तक मुझे किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया है। वे किराये का मकान लेकर रह रहे है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को एसडीएम सेंधवा को भेजकर आवेदनो का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
आधार कार्ड में सुधार करवाया जाये
जनसुनवाई में चुनाभटटी बड़वानी निवासी श्री कमल पिता बाबुलाल ने उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि उनकी बालिका कुमारी साक्षी का आधार कार्ड पिछले दो वर्ष से लॉक लग गया है। कुमारी साक्षी अब कक्षा 10वी में प्रवेश लेने जा रही है तथा आधार कार्ड सही नही होने या नया नही बनने से शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाऐ व छात्रवृत्ति का लाभ से भी वंचित रह जायेगी ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने जिला ई गर्वनेंस मैनेजर को बुलाकर बालिका साक्षी का आधार कार्ड में आई तकनीकी त्रुटि को सुधारने हेतु निर्देशित किया।