बड़वानी; 6 जून को बड़वानी में होगा मोतियाबिंद जांच शिविर

बड़वानी; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन ज़िला चिकित्सालय बडवानी डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में 26 जून बुधवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी में मोतियाबिंद का जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस निःशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों का परीक्षण कर लैंस प्रत्यारोपण किए जायेंगे। नोडल अधिकारी डॉ आशीष सेन ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपित कर दवाइयां, चश्मे, चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था नेत्र चित्सालय द्वारा मुफ़्त रहेगी।
मरीज़ अपना आधार कार्ड भी साथ में लेकर आये
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर मे अस्पताल द्वारा दवाईयां और चश्मा भी निःशुल्क दिए जायेंगें। साथ ही जिन मरीजों को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत पहले से हो तो अपने निकटतम सरकारी अस्पताल से जॉच कराकर आये, यदि दवाई चल रही हो तो दवाई भी समय पर ले। लायन राम जाट ने अधिक से अधिक मरीजों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। चयनित मरीजों को बस द्वारा इंदौर भेजा जायेगा।