बड़वाह। बड़वाह पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने ब्राउन शुगर के खरीद-फरोक्त होने को लेकर मुखबिर की सूचना पर नावघाट खेडी स्थित श्मशानघाट के पास से एक 21 वर्षीय सुमित पिता जितेन्द्र गौड़ को 8.20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नावघाट खेड़ी स्थित श्मशानघाट के पास काली चेतना घाट के समीप अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद- फरोक्त होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा। इस दौरान आरोपी सुमित पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके पास से 8.20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपए है। आरोपी सुमित से ब्राउन शुगर के बारे मे पूछताछ करने पर उसने मौलाना आजाद मार्ग बड़वाह के निवासी हेमंत सोलंकी से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा तत्काल सुमित की निषादेही पर आरोपी हेमन्त सोलंकी को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया है।