बड़वाह। सुंदरधाम आश्रम में पूर्णाहुति के साथ हुआ 76 वां श्री विष्णु महायज्ञ का समापन…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा के उत्तर तट स्थित श्री सुन्दरधाम आश्रम मे ब्रम्हलीन परम पूज्य 1008 श्री सुन्दरदास जी महाराज की सद्प्रेरणा से महामंडलेश्वर महंत श्री बालकदास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे सात दिवसीय 76 वे श्री विष्णु महायज्ञ की गंगा दशमी के अवसर पर पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर भारी संख्या में संत-महात्माओं ने यज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लेकर धर्मलाभ लिया। विश्व शान्ति के लिए निरन्तर चले आ रहे 76 वे श्री विष्णु महायज्ञ 10 जून से प्रारम्भ हुआ था। जिसका समापन गंगा दशमी के पावन पर्व पर रविवार को पूजन – अर्चन के साथ दोपहर मे महंत श्री बालकदास जी महाराज व श्री नारायणदास जी महाराज ने हजारो भक्तो की उपस्थिती में हवन में पूर्णआहुति डाल कर किया। पश्चात यज्ञ नारायण की महाआरती सम्पन्न हुई। इसके बाद दोनों गुरू महाराजो व यज्ञाचार्य सहित सैकड़ों भक्तो ने यज्ञ शाला की परिक्रमा लगाई।महंत श्री बालक दास जी महराज ने बैंड बाजों के साथ नर्मदा तट पहुंचकर मां नर्मदा का अभिषेक पूजन किया। इस दौरान विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन चलता रहा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की।