सेंधवा। पेसा कार्य के अतिरिक्त कार्य करवाने पर अतिरिक्त मानदेय दिलाया जाए

सेंधवा। पंचायत पेसा मोबिलाईजर कर्मचारी संघ जिला बड़वानी द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के पर निवास रविवार को जाकर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन देकर अवगत करवाया। साथ ही बादाम का पौधा देकर स्वागत किया गया। ज्ञापन अनुसार बताया गया की पेसा कार्य के अतिरिक्त कार्य करवाने पर अतिरिक्त मानदेय दिलाया जाए। वेतन वृद्धि के साथ माह के प्रथम सप्ताह में वेतन दिया जाए। साथ ही पुलिस थानों से समय पर छोटे मोटे विवाद की जानकारी नहीं मिलने पर समय पर झगड़ों का निपटारा नहीं होने व स्टेशनरी नहीं मिलने से कार्य करने में कठनाईया होती है। इस अवसर पर पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संघ जिला बड़वानी के जिला अध्यक्ष पिंटू भोसले, जिला प्रवक्ता पवन जाधव, सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष रायमल बर्डे, पानसेमल ब्लॉक अध्यक्ष विवेक खेडकर, शांतिलाल नरगावे, दीपक तरोले, सखाराम कन्नौजे, राकेश भुगवाड़े, आपसिंग रावत, दिलीप बर्डे,बलराम किराड़े, मोबिला इजर अंतरसिंह आर्य सहित अन्य साथी उपस्थित थे।