सेंधवा; सीएम राइज स्कूल निर्माण में गुणवत्ता का रखे ध्यान, शिक्षकगण भी शिक्षण कार्य में अपना 100 प्रतिशत दे

-अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण कर दिए निर्देश।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर स्थिित सीएम राइज स्कूल भवन का रविवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं शिक्षकों से भी चर्चा करते बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही। निरीक्षण के दौरान आर्य ने सीएम राइज स्कूल का निर्माण कर रही कम्पनी के कर्मचारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूल निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। आर्य ने निर्माणाधीन भवन में अब तक हुए काम शेष काम की जानकारी लेकर ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आर्य ने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर समझौता न करें। निर्माण कार्य को लेकर कोई समस्या या परेशानी आए तो इसकी जानकारी मुझे दें।

बता दे शहर स्थित पुलिस थाने के पास स्थित कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल को सीएम राइज स्कूल बनाया गया है। सीएम राइज स्कूल के तहत यहां करीब 34 करोड़ रुपए की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है। सीएम राइज स्कूल के बनने के बाद यहां शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री गणेश राठौड़, प्रखर(लल्ला) शर्मा, कृष्ण कुमार जमरे सहित कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी, ठेकेदार और अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षकों को भी अपना 100 प्रतिशत देना होगा-
इस दौरान स्कूल के कुछ शिक्षक भी वहां मौजूद थे। आर्य ने शिक्षकों से कहा शिक्षा को बढावा देने और विधार्थियों को अच्छी सुविधा मिले और सरकारी स्कूल के बच्चे प्रायवेट स्कूल से बेहतर रिजल्ट लाए, ऐसी सरकार की मंशा है। इसके लिए अब शिक्षकों को भी अपना 100 प्रतिशत देना होगा। समय से 10 मिनट पहले स्कूल आने से बच्चें भी समय पर स्कूल आकर समय पर पढ़ाई शुरू करेंगे। बिना कारण छूटी ना करे। स्कूल में पढ़ाई अच्छी होने से स्कूल का रिजल्ट अच्छा आता है। इसलिए आप सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। पढ़ाई के संबंध में बच्चों की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस दौरान शिक्षक अनिस शेख, मनोज मराठे व अन्य मौजूद रहे।
