बड़वानी। कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए एमपी किसान पोर्टल पर पंजीयन आवश्यक

बड़वानी। जिले के समस्ता किसान भाईयो से अपील है कि कृषि विभाग की विभिन्न् योजनाओं जैसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (अनाज, दलहन, तिलहन,) मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय बायोगेस, परम्परागत खेती, मिलेट मिशन, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट नलकूप खनन, आदि का लाभ लेने के लिए कृषकों को ‘‘ एमपी किसान ‘‘ पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। विभाग की विभिन्न योजना अंतर्गत कृषि आदान सामग्री का लाभ लेने के लिए ‘‘ एमपी किसान‘‘ पोर्टल या एप्लीाकेशन पर अधिक से अधिक पंजीयन अवश्य करवाए।
यन हेतु वेब ब्राउजर पर ापेंदण्उचण्हवअण्पद वेबसाइट के माध्यम से स्वंय या नजदीकी किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, जमीन की पावती, आधार से रजिस्टंर मोबाईल नम्बर, समग्र आईडी की आवश्यकता होती है। पंजीयन उपरांत ही किसान को विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो पाएगा। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र / विकासखण्ड के कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।