बड़वाह। बड़वाह अधिवक्ताओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा को भेट की द्वादश ज्योर्तिलिंग की फोटो….

कपिल वर्मा बड़वाह। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित शिवकुमार बाजपेई वीएस गांवशिन्दे, विवेक जोशी, जितेंद्र पाटीदार, रवि गोयल, अनुराग अवस्थी, राजेन्द्र शर्मा एवं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान जितेंद्र पाटीदार ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का चित्र भेंट कर मिश्रा जी का अभिनंदन किया। साथ ही बड़वाह -सनावद अधिवक्ताओं एवं समाजसेवी संगठनों की और से विशाल एवं भव्य, सुव्यवस्थित (प्रसादी भंडारा, जल व्यवस्था, प्रथक से रूकने की व्यवस्था आदि के साथ बगैर राजनीति के) शुद्ध रूप से द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना एवं महिमा के सम्बन्ध में मा नर्मदा के उत्तर तट पर कार्यक्रम रखने के संबंध मे निवेदन किया। इस निवेदन को स्वीकार कर पंडित मिश्रा ने कुछ समय बाद तिथि तय करने के संबंध में आश्वासन दिया।

