बड़वानी; डिप्लोमा इंजिनियरिंग में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाईन काउन्सलिंग प्रारंभ
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/06/Home-6-780x470.jpg)
बड़वानी; तकनीकी षिक्षा विभाग ने पॉलीटेक्निक डिप्लोमा इंजिनियरिंग हेतु संस्था में संचालित ब्रांचों के पाठ्यक्रम में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए समय सारणी जारी कर दी हैै।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य श्री टीएल ठाकुर से प्राप्त जानकारी अनुसार ऑनलाईन काउन्सलिंग के प्रथम चरण हेतु रजिस्ट्रेशन 13 जून से 17 जुलाई तक, च्वाईस फिलिंग 02 से 21 जुलाई तथा आवंटित संस्था में उपस्थिति एवं मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश प्राप्त करने की तिथि 27 जुलाई से 05 अगस्त जारी की गई है। प्रवेश हेतु कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट कजमण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर सर्च कर सकते है तथा संस्था के प्रभारी विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप राठौर एवं काउन्सलिंग सहायक नोडल श्री संजय परमार से कार्यालयीन समय में संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।